राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक में इस खिलाड़ी के खिलाफ पहला मैच खेलेगी पीवी सिंधु

स्पोर्ट्स डेस्क : रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता रही भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु इस बार टोक्यो ओलंपिक में अपने सफ़र की शुरुआत इजराइल की प्लेयर पोलिकारपोवा सेनिया के खिलाफ करेंगी. विश्व विजेता सिंधु से इस बार गोल्ड मैडल की उम्मीद हैं. सिंधु को ओलंपिक में इस बार आसान ड्रॉ मिला है और वो ग्रुप जे में है.

स्टार बैडमिंटन प्लेयर को छठी वरीयता मिली है. रियो ओलंपिक 2016 के फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ हारने वाली सिंधु के ग्रुप में हांगकांग की च्युंग एनगान यी भी है. एनगान यी दुनिया की 34वें व पोलिकारपोवा 58वें नंबर की प्लेयर हैं. टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बुधवार को टूर्नामेंट के पहले दो दिनों का कार्यक्रम जारी किया. इसमें पुरुष सिंगल्स में बी साई प्रणीत को ग्रुप डी के अपने पहले मैच में इजराइल के ही मिशा जिल्बरमैन से होगा. ये मैच टूर्नामेंटों के पहले दिन 24 जुलाई को होगा.

खिलाड़ियों के साथ बीएआई महासचिव अजय सिंघानिया

प्रणीत को छठी वरीयता दी गई है. सिंगल्स में हर ग्रुप का टॉप प्लेयर नॉकआउट में जगह बनाएगा. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की 10वें नंबर की पुरुष डबल्स जोड़ी ग्रुप ए के अपने पहले मैच में ली यैंग और वैंग ची लिन की चीनी ताइपे की जोड़ी से मैच होगा.

ये भी पढ़े : पीवी सिंधु की पदक का रंग बदलने पर निगाह, बैडमिंटन में ये है उम्मीद

इस बीच भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष ने ओलंपिक जाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों से उनकी तैयारियों पर फीडबैक लेने के लिए उनसे बात की. वही बीएआई महासचिव अजय सिंघानिया ने भी गुरुवार को गाचीबोवली जाकर खिलाड़ियों से व्यक्तिगत मुलाकात कर उन्हें 23 जुलाई से शुरु हो रहे ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़े : इस वजह से ओलंपिक में टीम के साथ नहीं होंगे कोच पुलेला गोपीचंद

Related Articles

Back to top button