पौड़ी : प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर भ्रमण कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर के विद्यालय पहुंचकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर विकास की सौगात दी गई। उनके द्वारा जगतेश्वर में बुरांसी, कुल्याणी गांव की महिलाओं को घस्यारी किट वितरित किये गये। इस दौरान बुराँसी के जगतेश्वर इंटर कॉलेज के कार्यक्रम में ग्रामीणों का भारी उत्साह देखने को मिला। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जगतेश्वर महादेव के महंत श्री श्री भजनानाद जी 108 गुरुजी महाराज का आशीर्वाद भी लिया।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा विकासखण्ड पाबौ के बिडोली गांव हेतु सोलर पम्पिंग पेयजल योजना तथा प्राथमिक विद्यालय बिडाली के सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया गया। साथ ही प्राथमिक विद्यालय बिडोली में पसीणा, घुन्ना, रतकोटी, निसणी, बुधणी, जिठखोली एवं बिडोली गांव की लगभग 650 से ज्यादा महिलाओं को घस्यारी किट वितरित किये। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पाबौ में जनसंपर्क कर लोगों का हालचाल जाना तथा बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया।