विराट कोहली को BCCI का जवाब, सितंबर में ही हो गई थी कप्तानी पर बात
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि टेस्ट टीम की घोषणा होने से डेढ़ घंटे पहले उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। इसकी सूचना उन्हें मुख्य चयनकर्ता से मिली थी। उन्होंने यह भी कहा कि वह वनडे सीरीज़ के लिए उपलब्ध हैं और मीडिया में उनके आराम करने के रिपोर्ट्स झूठे हैं। इसके अलावा उनकी इस बारे में टीम प्रबंधन से कोई बात नहीं हुई। विराट कोहली के बयान पर जवाब देते हुए बीसीसीआई ने कहा है कि सितंबर में ही कोहली को बता दिया गया था कि सीमित ओवर क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं रहेंगे।
वहीं, एक सीनियर बोर्ड अधिकारी ने विराट के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कहा कि दो अलग-अलग कप्तानों को लेकर विराट को आगाह कर दिया गया था। विराट ने इसके बावजूद खुद ही टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी। इस बारे में बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि विराट से सितंबर में ही कप्तानी पर बात कर ली गई थी, तभी उन्हें टी-20 की कप्तानी छोड़ने से रोकने की कोशिश की गई थी। उनके नहीं मानने पर चेतावनी भी दी कि सीमित ओवर क्रिकेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं हो सकते। वनडे और टी-20 में एक ही कप्तान रखा जाएगा। रोहित शर्मा को दक्षिण अफ़्रीका दौरे से पहले वनडे टीम का कप्तान बनाया गया। इसके अलावा उन्हें टेस्ट टीम की उपकप्तानी की भी ज़िम्मेदारी सौंपी गई। रोहित हेमस्ट्रिंग चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे से हट चुके हैं।