टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कड़ाके की ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, अगले तीन दिन राहत के आसार नहीं- दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

नई दिल्ली: पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर से ठिठुर रहा है। दिल्ली में आज यानी 20 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान शीतलहर चलती रहेगी। दिन में आसमान साफ रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भाग में शीतलहर की संभावना बनी हुई है। दिल्ली में संभवत: 21 दिसंबर को शीतलहर रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाब क्षेत्र की वजह से निकोबर आइलैंड इलाके में बारिश के भी आसार हैं।

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हवाओं की रफ्तार 14 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने के कारण दिन में भी धूप का असर बेसर साबित हो सकता है। शाम होते ही गलन वाली सर्दी का अहसास होगा। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 39 से 85 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है।

Related Articles

Back to top button