राज्यराष्ट्रीय

नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान की पार्थिवदेह सुकमा लायी गयी

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान वीरेंद्र सिंह की पार्थिवदेह आज यहां लायी गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोबरा बटालियन के जवान वीरेंद्र सिंह की पार्थिव देह के आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जवानों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

किस्टाराम थाना क्षेत्र के पालाचलमा की पहाड़ियों में कल देर शाम पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी थी। लगभग दो घंटे तक मुठभेड़ चली। इस दौरान देर रात खबर आयी कि जवान वीरेंद्र सिंह शहीद हो गए हैं। घायल होने पर उन्हें किस्टाराम अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूत्रों का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों को भी क्षति पहुंची है।

Related Articles

Back to top button