राज्यराष्ट्रीय

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में IG रस्तोगी की एंट्री, NIA ने जांच में सहयोग करने के लिए किया नामित

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में आईजी संतोष रस्तोगी की एंट्री हो गई है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने रस्तोगी को जांच में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल का सहयोग करने के लिए नामित किया है। NIA निदेशक कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए थे। पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जहां रजिस्ट्रार को पीएम मोदी के पंजाब दौरे से जुड़े रिकॉर्ड्स को सुरक्षित और जब्त करने के आदेश दिए थे।

खबर है कि NIA के DIG रैंक के तीन अधिकारियों समेत 7 अधिकारी रस्तोगी का सहयोग करेंगे। शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में NIA DG को रजिस्ट्रार जनरल की सहायता के लिए एजेंसी के अधिकारी को नामित करने के लिए कहा था। कोर्ट ने पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों से रिकॉर्ड हासिल करने के लिए चंडीगढ़ डीजीपी प्रवीर रंजन को रजिस्ट्रार जनरल की सहायता करने के आदेश दिए थे।

पीएम मोदी बुधवार 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर दौरे पर गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें कार्यक्रम रद्द कर वापस लौटना पड़ा। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पंजाब सरकार से मामले में रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही मंत्रालय ने भी जांच के लिए तीन सदस्यी समिति का गठन किया था।

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केन्द्र और पंजाब सरकार से कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिरोजपुर दौरे में हुई सुरक्षा चूक की जांच स्थगित कर दें और पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश दिया कि वह तत्काल सभी संबंधित रिकॉर्ड/दस्तावेजों को सुरक्षित रखें। अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस चूक के संबंध में भटिंडा के पुलिस अधीक्षक अजय मालुजा और पांच अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण की अध्यक्षता वाली पीठ का यह निर्देश ऐसे दिन पर आया है जब सुरक्षा चूक मामले की जांच की रही केन्द्र की टीम फिरोजपुर, पंजाब गई थी और बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के सुरक्षा इंतजाम के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से मिली।

Related Articles

Back to top button