बालों की बनाये चोटी, फायदे जानकर हो जायेंगे हैरान
जब हम लोग छोटे थे तब हमारी नानी दादी हम लोगोंं की चोटी बना देती थी। लेकिन ये बच्चों को बुरा लगता था। और चोटी खोल देते थे लेकिन ये हम लोगों को पता नही था कि चोटी बनाना कितना आवश्यक है। जिससे बाल उलझते नही है। चोटी बनाने से बालों के साथ साथ शरीर को भी कई तरह के फायदे होते हैं। कई लोग अपने बालों में तेल नहीं लगाते और न ही उन्हें ढंग से सुलझा कर कंघी करते हैं। वहीं लड़कियां भी आज के समय में लंबे वक्त तक खुले बालों में घूमती नजर आती हैं। ऐसा करने से उनके बाल टूटते है और बेजान हो जाते हैं। आपको बता दें कि पहले के समय में ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को बांधक रखती थीं जिससे बाल लंबे समय तक बचे रहते थे।
बालों का टूटना होगा कम
बालों को बांधना एक अच्छा और सुरक्षात्मक तरीका है जो आपके बालों को टूटने से बचा सकता है। यह बालों को मजबूत भी बनाता है। चोटी बनाने के लिए बालों में तेल लगाएं और फिर अच्छे से हल्के हाथों से चोटी गुथ लें। रात में चोटी बनाकर सोना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके बाल सुलझे रहेंगे और टूटेंगे नहीं।
बालों के रूखेपन को रोकना
जिन लोगों के बाल बीच-बीच से टूटे हुए या दोमुंहे हो जाते हैं उनके लिए चोटी बनाना एक अच्छा उपाय है। चोटी बनाकर आप अपने बालों को स्ट्रेट और सुलझे रख सकते हैं। वहीं जब आप घर से बाहर निकलें तो चोटी आपके बालों को तेज धूप और धूल-मिट्टी से बचाने में मदद कर सकती है।
सोते वक्त नसों को मिलेगा आराम
बिस्तर पर जाने से पहले अपने बालों की ब्रेडिंग कर लें। दरअसल बंधे बालों और तकिया कवर के बीच कम घर्षण पैदा होता है। इससे तकिया और माथे के बीच एक आराम का पॉज बनता है, जिससे सिर की नसों को आराम मिलता है। इस तरह आपकी नसों में खिंचाव नहीं होगा और न ही आपको सोते वक्त सिरदर्द जैसी कोई तकलीफ होगी।
बालों को पोषण देता है चोटी नमी को बालों में बंद करने में मदद करती है और उन्हें पोषित रखती है। आप बालों को ज्यादा पोषण देने के लिए बादाम और नारियल तेल लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें और फिर चोटी बांध लें। इस तरह ये पोषण बालों में लॉक हो जाएगा और बालों की जड़ों में जाकर उन्हें आराम देगा। साथ ही आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी।