टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

यूपी जब दंगे में जल रहा था तो सपा सरकार उत्सव मना रही थीः पीएम मोदी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की जुबानी जंग के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रैली की। वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून हमारी सरकार ने बनाया उसका लाभ हमारी लाखों मुस्लिम बहन-बेटियों को हुआ है। हमारी सरकार अब बेटियों की शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास कर रही है।

गरीबों की सरकार की प्रथमिकता क्या है, 100 साल में आए दुनिया की सबसे बड़े संकट में देश ने देखा कि गरीबों की सरकार कैसे काम करती है। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ नागरिकों को डबल इंजन सरकार मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है। पांच साल पहले इसी उत्तर प्रदेश से गरीबों का राशन चोरी हो जाता है। आज एक-एक दाना गरीबों के घर तक पहुंच रहा है। मोदी ने कहा कि यूपी के विकास के लिए इन पांच वर्षों में यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है। पांच साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उनका कहा ही शासन का आदेश था।

पांच साल पहले व्यापारी लूटता था। बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी। माफिया खुलेआम घूमते थे। पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी। पांच साल पहले अवैध कब्जा समाजवाद का प्रतीक था। लोगों के पलायन की आए दिन खबर आती थी। अपहरण फिरौती ने मध्यम वर्ग को तबाह करके रख दिया। वर्चुअल रैली की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की ये वो धरती है जिसने 1857 की क्रांति में देश को एकजुटता का संदेश दिया था, कमल के फूल और रोटी ने हमेशा देश को बांटने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया, हम एकजुट रहेंगे तो कोई हमें कभी परास्त नहीं कर पाएगा। पीएम ने कहा कि एक तरफ भाजपा है, जिसके बाद विकास का स्पष्ट विजन है, साफ सुधरा और ईमानदार नेतृत्व है, वहीं दूसरी तरफ अहंकार से भरे, समाज को तोड़ने वाले किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे नकली समाजवादी हैं।

Related Articles

Back to top button