लखनऊ के लिए फिनिशर साबित हो सकते हैं केएल राहुल : गावस्कर
मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2022 में भी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल की प्रशंसा करते हुए, गावस्कर ने कहा कि केएल राहुल के पास क्रिकेट के सभी शॉट्स हैं और वह अपने पक्ष के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में गावस्कर ने कहा, केएल राहुल किसी भी टीम का एक अभिन्न अंग हैं। वह बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं और 20 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं और अपनी टीम के लिए गति निर्धारित करते हैं। मेरा मानना है कि उनमें मैच फिनिश करने की भी क्षमता है। वह टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। उनके पास क्रिकेट के सभी शॉट हैं। अगर वह 15-16 ओवर तक टिकते हैं तो लखनऊ की टीम बोर्ड पर 200 से अधिक रन पोस्ट कर सकती है।
बता दें कि राहुल अब तक आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं कर सके हैं और दो मैचों में केवल 40 रन ही बना पाए हैं। वहीं, आईपीएल की बात करें तो राहुल ने 96 आईपीएल मैच खेले हैं 46.66 की औसत से 3313 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 132 रन है। आईपीएल में उनके नाम 2 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है। राहुल, जो पहले पंजाब किंग्स का नेतृत्व कर रहे थे, ने आईपीएल के पिछले चार सीज़नों में क्रमशः 626, 670, 593 और 659 रन बनाए हैं।