स्पोर्ट्स

ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा, पुजारा के लिए इस बार आसान नहीं होगी टेस्ट सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के अनुसार भारत ने पिछली बार टेस्ट सीरीज जीती है और अब उसके मन से ऑस्ट्रेलिया दौरे का डर निकल गया होगा. भारत ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी. क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान है.

पुजारा ने इस दौरे पर 74.42 की औसत से 521 रन बनाये थे. हालांकि मैक्ग्रा कि माने तो पिछली सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा के लिए ये दौरा आसान नहीं होगा. मैक्ग्रा ने बोला कि उन्होंने अधिक मैदान पर बल्लेबाजी करके समय नहीं बिताया है तो ज्यादा असर उनके उपर पड़ेगा. इस बार सीरीज के दौरान उनको अधिक मेहनत करनी होगी क्योंकि इस बार वो अधिक क्रिकेट खेलकर नहीं आ रहे हैं.

मैक्ग्रा के अनुसार उन्होंने पिछले दौरे परक्रीज पर अधिक समय बिताया था. उन्होंने मैदान पर अधिक देर तक बल्लेबाजी कि थी. वो ऐसे बल्लेबाज हैं जो दबाव में नहीं होते हैं जब रन नहीं बनाते है. दूसरी ओर आधुनिक क्रिकेट में एक मेडन ओवर के बाद बल्लेबाज रन बनाने के लिए परेशान हो जाते हैं.

पुजारा ने इसका फायदा उठाते हुए पिछले दौरे पर काफी रन भी बनाये थे. 27 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी और फिर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button