केंद्र ने 5 राज्यों को कोविड के मामलों में मामूली वृद्धि को लेकर पत्र लिखा
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को पत्र लिखकर ताजा संक्रमण के प्रसार की निगरानी जारी रखने के लिए कोविड के मामलों में मामूली वृद्धि की सूचना दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच राज्यों- केरल, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और मिजोरम को संक्रमण के प्रसार की निगरानी जारी रखने और कोविड प्रसार के प्रबंधन के लिए त्वरित कदम उठाने को कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को पत्र लिखकर चिंता के उभरते क्षेत्रों में नियमित निगरानी और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), दिल्ली को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि साप्ताहिक नए मामलों में 1 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 724 नए मामलों से शुक्रवार तक 826 नए मामलों की वृद्धि हुई है, जो भारत के 11.33 प्रतिशत नए मामले के बराबर है।
राज्यों को सभी पात्र लोगों के टीकाकरण के साथ-साथ टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन की रणनीति का पालन करने के लिए भी कहा गया है।