उमेश यादव काउंटी चैंपियनशिप में मिडलसेक्स के लिए खेलेंगे, क्लब ने किया ऐलान
नई दिल्ली : काउंटी क्रिकेट क्लब मिडलसेक्स (Middlesex Cricket) ने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) के साथ करार किया है। इसके तहत उमेश अब 2022 के बचे हुए बाकी सीजन के लिए इस क्लब की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। उमेश काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) के अलावा इंग्लिश वनडे कप में भी मिडलसेक्स की ओर से खेलेंगे। भारतीय तेज गेंदबाज वीजा के चलते शुरुआत में मिडलसेक्स की उस टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसे वार्सेस्टरशायर से भिड़ना था। लेकिन उनका वीजा मंजूर कर लिया गया है।
34 साल के उमेश प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए दोनों प्रारूपों में क्लब का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा वह बाकी सीज़न के लिए मिडलसेक्स की काउंटी चैम्पियनशिप और रॉयल लंदन कप में खेलेंगे। उन्होंने भारत के लिए अब तक 52 टेस्ट, 77 वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 273 हासिल किए हैं।