राष्ट्रीय शिक्षा नीति: नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क में बदलाव के लिए सरकार ने मांगे सुझाव
हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नए पाठ्यक्रम ढांचे के लिए निर्देश पत्र जारी किया गया था। इसे नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क का एक बड़ा विजन बताया गया था। शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) को समाज का एक दस्तावेज बताते हुए इस पर बच्चों के माता-पिता को सुझाव देने की बड़ी अपील की है। यह अपील डिजिटल इंडिया ने अपने सोशल मीडिया मंच कू ऐप के आधिकारिक हैंडल पर की है, जिससे कि ज्यादा से ज़्यादा सुझाव मिल सकें।
कैसे दे सकते हैं सुझाव
अगर आप भी अपने बच्चों के लिए सरकार को सुझाव देना चाहते हैं तो यहाँ जानिए पूरी प्रक्रिया
शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए लिंक https://ncfsurvey.ncert.gov.in/ पर जाएं
अपनी भाषा का चयन करें
अपने शहर का चयन करें और स्टार्ट सर्वे पर क्लिक करें
आगे दिए गए सभी प्रशनों के उत्तर दीजिये, आप हर प्रश्न के उत्तर में एक से ज़्यादा ज़्यादा सुझाव भी सेलेक्ट कर सकते हैं
इसमें पूरे पाठ्यक्रम संबंधी 10 प्रश्न उपलब्ध होंगे
शिक्षा मंत्रालय सर्वे और शिक्षा नीति को लेकर है गंभीर
बता दें कि मंत्रालयों को मिल रहे माता-पिता के सुझावों पर विशेषज्ञों की एक टीम विश्लेषण करेगी और उसके बाद ही एनसीईआरटी (NCERT) की किताबों में बदलाव किया जायेगा।