विश्व कप में इस मामले आयरलैंड है नंबर-1,जोशुआ लिटिल बने छठे गेंदबाज
एडिलेड : ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 आयरलैंड के लिए बेहद यादगार संस्करण रहा है और जोशुआ लिटिल ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेकर इसे और भी शानदार बना दिया है. आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की दूसरी हैट्रिक ली, जब उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी के 19वें ओवर में केन विलियमसन, जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर को आउट किया.
इसी के साथ जोशुआ लिटिल पुरुषों के टी20 विश्व कप मैच में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. जोशुआ लिटिल ने मैच में 22 रन देकर 3 विकेट झटके हैं. जोशुआ लिटिल कर्टिस कैंपर के बाद टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे आयरिश खिलाड़ी हैं.
2021 के टी20 वर्ल्ड कप में कर्टिस कैंपर चार गेंदों में चार विकेट का दावा करने वाले केवल तीसरे व्यक्ति बने थे, जब उन्होंने टी20 विश्व कप में आयरलैंड को नीदरलैंड पर सात विकेट से जीत दिलाने में मदद की थी.
इस उपलब्धि के साथ जोशुआ लिटिल ने नेपाल के संदीप लामिछाने को पीछे छोड़ते हुए इस कैलेंडर वर्ष में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
फॉर्म में लौटे केन विलियमसन ने 35 गेंद में 61 रन बनाए. आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने यादगार हैट्रिक बनाकर टी20 विश्व कप के मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 185 रन पर रोक दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड की रनगति पर डेथ ओवरों में अंकुश लगाया. उन्होंने 19वें ओवर में विलियमसन, जेम्स नीशाम और मिचेल सेंटनर के विकेट लगातार तीन गेंदों पर लिए. विलियमसन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप में कैच दे बैठे जबकि नीशम और सेंटनर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
न्यूजीलैंड की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण विलियमसन का फॉर्म में लौटना रहा. शुरुआत में संघर्ष करने के बाद उन्होंने खुलकर खेला. उन्होंने तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी को डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. दो गेंद बाद उन्होंने उसी जगह पर दूसरा छक्का लगाया. वह 19वें ओवर में इसी तरह का शॉट फिर खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी. लेकिन आयरलैंड ने आखिरी दो ओवर में 12 रन ही दिए.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के कार्तिक मयप्पन इस विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ जिलॉन्ग में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. मयप्पन ने भानुका राजपक्षे, चरित असलंका और दासुन शनाका को लगातार डिलीवरी पर पवेलियन वापस भेजा था.