स्पोर्ट्स

सिडनी टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत, ख्वाजा और लाबुशेन के अर्धशतक

सिडनी : उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन बुधवार को मजबूत शुरुआत की। दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 54 रन बनाकर नाबाद हैं।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और मेलबोर्न में अपने 100वें टेस्ट मैच में ऐतिहासिक 200 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 10 रन बनाकर एनरिक नॉर्ट्जे की गेंद पर स्लिप में मार्को जानसन को कैच देकर चलते बने।

147 के कुल स्कोर पर लाबुशेन नॉर्ट्जे का दूसरा शिकार बने। नार्ट्जे की गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरिन ने लाबुसेन का कैच पकड़ा। लाबुशेन ने 151 गेंदों पर 79 रन बनाए। लाबुशेन के आउट होने के बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए नॉर्ट्जे ने 26 रन देकर दो विकेट लिए।

Related Articles

Back to top button