व्यापार
सेंसेक्स 278 अंक उछलकर और निफ्टी 85 अंक उछलकर बंद
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ मुंबई: शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 278 अंक उछलकर 24,616 पर और निफ्टी 85 अंक उछलकर 7,489 पर बंद हुआ।
इससे पूर्व शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच निवेशकों की ओर से लिवाली बरकरार रहने से सूचकांक 58 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 24,396.99 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स ने पिछले सत्र में 115.11 अंकों की तेजी दर्ज की थी और आज 58.56 अंक या 0.24 प्रतिशत पर चढ़कर 24,396.99 पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी भी 23.30 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 7,427.30 पर पहुंच गया था।
कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच बड़े शेयरों में निवेशकों की ओर से लिवाली बढ़ने और अमेरिकी बाजारों में पिछली रात आई तेजी से बाजार का रुझान प्रभावित हुआ।