वेल्लोर में शनिवार को उल्कापिंड गिरने से हुआ था धमाका : जयललिता
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/चेन्नई (8 फरवरी) : क्या तमिलनाडु के वेल्लोर में इंजीनियरिंग कॉलेज के परिसर में शनिवार को रहस्यमयी धमाके की वजह आकाश से उल्कापिंड गिरना था? इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के मुताबिक ये हादसा उल्कापिंड गिरने से हुआ। रविवार को मुख्यमंत्री की ओर से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई। इस विज्ञप्ति के मुताबिक ‘‘वेल्लोर जिले के के. पंतारापल्ली गांव स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को दुर्घटना तब हुई जब कॉलेज परिसर में एक उल्कापिंड गिरा…।’’
उन्होंने हादसे में कॉलेज के बस चालक कामराज की मृत्यु पर दुख जताते हुए उसके परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया। साथ ही तीन घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की। साथ ही इन्हें सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया कराने की बात भी कही गई है।
जब उल्कापिंड गिरा तो उससे कालेज की बसों के शीशे और इमारत के कई शीशे टूट गए।