मनोरंजन

आमिर खान कर रहे बड़े पर्दे पर वापसी, फिल्म की रिलीज डेट भी तय, अगले साल शुरू होगी शूटिंग

मुंबई: लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस (Box Office) डिजास्टर से आमिर खान उबर चुके हैं. कुछ वक्त तक ब्रेक लेने के बाद आमिर खान ने अब अगली फिल्म (Movie) पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा फिल्म की रिलीज़ डेट (Date) भी लॉक कर दी गई है. आमिर खान प्रोडक्शन के तले बनने वाली इस फिल्म का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है. हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि आमिर खान मशहूर वकील उज्ज्वल निकम की बायोपिक करने वाले हैं.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट (Tweet) में दावा किया है कि आमिर की अगली फिल्म उनका ही प्रोडक्शन हाउस बनाएगा. ये उनके प्रोडक्शन की 16वीं फिल्म होगी. इस फिल्म के प्रीप्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है. 20 जनवरी को इसकी शूटिंग भी शुरू होने की बात कही गई है. हालांकि फिल्म का नाम क्या होगा, कौन निर्देशक होगा, बाकी और कौन कौन से कलाकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे? इन सवालों के जवाब फिलहाल फिलहाल नहीं मिले हैं.

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आमिर खान की ये फिल्म अगले सला क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इससे साफ है कि अगले साल बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार और आमिर के बीच क्लैश देखने को मिलेगी. दरअसल अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल 2024 के क्रिसमस पर रिलीज़ की जानी है. ये वेलकम सीरीज़ की तीसरी फिल्म है. इसे फिरोज़ नाडियाडवाल प्रोड्यूस कर रहे हैं.

पिछले साल 11 अगस्त को आई आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म को लेकर निगेटिव रिव्यू आए और इसका असर इसके बॉक्स ऑफिस पर दिखा.

Related Articles

Back to top button