फीचर्ड
उज्जैन में डंपर और जीप की टक्कर, 11 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, घट्टिया थाना क्षेत्र के पलवा स्टॉप पर एक तेज रफ्तार डंपर ने जीप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि जीप में सवार महिदपुर निवासी पालीवाल परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए. कुछ शव इस तरह जीप में फंस गए थे कि उन्हें निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने उज्जैन-आगर रोड पर चक्काजाम कर दिया है. वहीं, पुलिस और प्रशासन के आला अफसर उज्जैन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में लिया.
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार बना पालिवाल परिवार उज्जैन सिंहस्थ मेला क्षेत्र में घूमने के लिए गया था. वहां से वापस लौटने के दौरान उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हो गया.