गैंगस्टर अमरीक सिंह को भगाने वाले 11 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, किया बड़ा खुलासा
पटियाला: स्थानीय राजिंदरा अस्पताल में इलाज के दौरान फरार हुए गैंगस्टर अमरीक सिंह के मामले में पुलिस बड़ा खुलासा हुआ है जिसके तहत पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कैदी अमरीक सिंह को भगाने के लिए साजिश रची गई थी। एक अक्तूबर को पटियाला जेल में बंद अमरीक सिंह को इलाज के लिए पटियाला के राजिंद्र अस्पताल लाया गया, जहां वह पुलिस प्रशासन को चकमा देकर अपने साथियों के साथ एक्स-रे विभाग से फरार हो गया था।
आज अमरीक सिंह को भागे 14 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अमरीक सिंह को भगाने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें मुख्य आरोपी मनदीप सिंह भी शामिल है, जो तरनतारन का रहने वाला है। उसके खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और बाकी मुख्य आरोपी भी इस घटना में शामिल थे और उनके खिलाफ भी अलग-अलग आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पटियाला की केंद्रीय सुधार जेल भेज दिया है, जहां से गैंगस्टर अमरीक सिंह के बारे में पूछताछ की जाएगी। बता दें कि अमरीक सिंह जब इलाज के दौरान राजिंद्र अस्पताल से भागा तो उस समय तैनात कर्मचारियों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर लिया गया था। कुल 2 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।