मौत से एक दिन पहले अपने को-स्टार से बात करना चाहती थीं तुनिशा, चंदन के आनंद ने खोले कई राज
मुंबई : पिछले साल दिसंबर में एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने अपने शो अलीबाबा दास्तान ए काबुल के सेट पर ही मेकअप रूम में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक्ट्रेस की मौत के बाद से ही कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। वहीं, अब तुनिशा के कोस्टार और उनके साथ क्लोज बॉन्ड शेयर करने वाले चंदन के आनंद ने भी कई हैरान करने वाली बातें बताई हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चंदन के आनंद ने कहा कि तुनिशा डिप्रेस नहीं थीं। वह सुसाइड से एक दिन पहले उन्हें कुछ बताना भी चाहती थीं, लेकिन समय न होने की वजह से वह उनसे बात नहीं कर पाए और अगले ही दिन एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया। अभिनेता ने कहा, तुनिशा को मुझसे कुछ कहना था, लेकिन टाइम नहीं मिला और अगले दिन उसने ये कदम उठा लिया। पता नहीं उसे क्या बात करनी थी।
तुनिशा शर्मा की मौत के बाद कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस डिप्रेशन से जूझ रही थी। इस पर शो में तुनिशा के मामा बने चंदन के आनंद ने कहा, ‘लोग कह रहे हैं कि तुनिशा डिप्रेस थीं। लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे बुरा लगता था जब लोग उसके लिए ये कहते हैं। वो कुछ डिप्रेशन में नहीं थी, उसका दिल दुखा, बुरा महसूस हुआ और बाकी की कहानी वो ही जानती है कि क्या हुआ। लेकिन जब भी मैं उसके बारे में सोचता हूं तो सेट पर उसकी कड़ी मेहनत याद आती है। वह खुश रहने वाली लड़की थी, पर अब क्या करे? कुछ नहीं कर सकते।’
बता दें कि तुनिशा शर्मा ने 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर 2022 को आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस ने शीजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या की थी, जिसके बाद अभिनेता को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया। तुनिशा शर्मा की मां ने भी शीजान पर ही बेटी की मौत का आरोप लगाया था। शीजान अभी भी जेल में हैं।