टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीय

20 मार्च से होम क्वारंटीन है सआदतगंज का एक परिवार


लखनऊ। देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें लोग कोरोना जांच करवाने से कतरा रहे हैं। इसके उलट कुछ ऐसे भी हैं, जो इस महामारी का संक्रमण रोकने के लिए खुलकर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सआदतगंज का है, जहां एक परिवार ने बेटी के कजाकिस्तान से लौटने खुद को पूरी तरह क्वारंटीन कर रखा है। इसके साथ सीएमओ को ई-मेल भी किया, लेकिन इसके बाद भी जांच के लिए टीम नहीं पहुंची। इससे परेशान इस परिवार ने अब जिला प्रशासन को पत्र लिखा है।

जिला प्रशासन को भेजे पत्र में परिवार के मुखिया ने बताया है कि उनकी बेटी कजाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा है। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने पर यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई। इसके बाद बेटी 20 मार्च को फ्लाइट से दिल्ली आ गई। वहां थर्मल स्कैनिंग के बाद उसी दिन लखनऊ की फ्लाइट पकड़ ली। उसके घर आने के दो दिन बाद शहर में लॉकडाउन हो गया। ऐसे में उसकी जांच नहीं हो सकी।


सीएमओ को जांच करवाने के लिए पत्र प्रेषित भेजा जा चुका है। जल्द ही जांच करवाई जाएगी।
एपी सिंह, एडीएम-प्रशासन


परिवार के सदस्यों की कोई जांच नहीं हो पाई तो छात्रा के पिता ने 29 मार्च को सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम की ई-मेल आईडी lkocmo@gmail.com पर संदेश भेजा। इसमें उन्होंने जांच करवाने की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button