आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 2 की मौत
लखनऊ: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा। हादसे में दो लोगों की मौके पर हुई मौत जबकि 10 से अधिक श्रमिक हुए गंभीर रूप से घायल। पिकअप लोडर के पिछले पहिये का एक्सेल टूटने से हुआ हादसा।
उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस—वे पर दिल्ली करोलबाग से जिला आजमगढ़ के थाना तरवा पोस्ट एराकला ग्राम सराय वृंदावन जा रहा पिकअप किलोमीटर संख्या 253 गांव तमोरिया बुजुर्ग के निकट अचानक पिकअप का पिछला पहिया निकल गया। जिससे वह पलट गई। जिससे लोगों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को यूपीडा कर्मियों द्वारा राहत बचाव कार्य करके एंबुलेंस द्वारा 10 लोगों को बांगरमऊ नगर कि सीएचसी में भेजा गया।
वहीं घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा पहुंचे तथा भारी पुलिस बल राहत बचाव करके अन्य 11 लोगों को औरास समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जिसमें रामजी 28 वर्ष पुत्र शिव निवासी जिला आजमगढ़ के थाना तरवा के गांव कोटा तथा सुरेन्द्र पुत्र हीरा लाल निवासी जिला गाजीपुर के थाना भुडकुंडा ग्राम लोलापुर दोनों लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।
घायलों में आजमगढ़ जिले के निवासी शिवनाथ पुत्र जमुना, राजेंद्र पुत्र दुर्बल, अनिल पुत्र रामकेत, बुधई पुत्र गरीब, मनीष पुत्र गुड्डू, आदित्य पुत्र सिजाई, आनंद एक वर्ष पुत्र संतोष, बिहारी पुत्र रामकरण का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। औरास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गए संतोष 30 वर्ष पुत्र श्रीराम,उनकी पत्नी 25 वर्षीय शशिकला और 5 वर्षीय पुत्री शिवानी, नीलू 18 वर्ष पुत्री गुड्डू, अर्चना 23 वर्ष पत्नी अजीत 25 वर्ष व उनकी 18 माह का पुत्र अंश व 3 वर्षीय पुत्री अंजली, गुच्ची देवी 45 वर्ष पत्नी नगीनाराम 50 वर्ष ग्राम बिन्नैया, मंजीत 26 वर्ष पुत्र निरंजन सिंह ग्राम सेल्ला बाद को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव में आज हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर पीड़ितों को हरसंभव राहत प्रदान करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने जनपद उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।