फीचर्डराष्ट्रीय

AAP के आरोपों पर VC की दो टूक- मुझ पर नहीं है कोई दबाव

एंजेंसी/ msid-51004455,width-400,resizemode-4,vcप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर का बयान सामने आया है. डीयू के वीसी योगेश त्यागी ने पीएम की डिग्री दिखाने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी ने उन पर भय और दबाव में जीने का आरोप लगाया था. इस पर वीसी ने जवाब देते हुए कहा है कि ‘मुझ पर कोई दबाव नहीं है.’

बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता पीएम की डिग्री की जांच के लिए डीयू पहुंचे थे. आप नेताओं ने वीसी से एक घंटे तक बात चीत की लेकिन लेकिन वीसी ने उन्हें पीएम की डिग्री दिखाने से इनकार कर दिया था. इस पर आप नेताओं ने वीसी पर सवाल साधा था कि क्या वह भय और दबाव में जी रहे हैं. इस पर पलटवार करते हुए वीसी ने कहा है कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है. साथ ही वीसी ने ये भी कहा कि डिग्री संबंधित मामलों का जवाब देने के लिए रजिस्ट्रार सही अधिकारी हैं.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि यदि डिग्री सही है तो इतनी गोपनियता क्यों बरती जा रही है. आप नेता आशुतोष ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी की बीए और एमए की मार्कशीट में नाम अलग-अलग लिखे गए हैं. दूसरे, दिल्ली विश्वविद्यालय से मिलने वाली डिग्री का लोगो भी अलग है. तीसरे, डिग्री में नाम और अंक हाथ से लिखे गए हैं. इससे यह जाहिर होता है इसमें जालसाजी की गई है.

Related Articles

Back to top button