टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स

वरीय प्लेयर्स को मात देकर आराध्य व युगांधर बालक सिंगल्स के फाइनल में 

लखनऊ। गाजियाबाद की गार्गी और बुलंदशहर के आराध्य ने हेमिश ग्रुप यूपी स्टेट अंडर-13 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए दमदार प्रदर्शन के साथ क्रमशः बालिका व बालक वर्ग में दोहरे खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए। वहीं बालक सिंगल्स के सेमीफाइनल उलटफेर के गवाह रहे जहां गैर वरीय आराध्य और युगांधर ने वरीय खिलाड़ियों के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश करते हुए खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।

 हेमिश ग्रुप यूपी स्टेट अंडर-13 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेली जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका सिंगल्स के सेमीफाइनल में दूसरी वरीय गार्गी ने लखनऊ की सौम्या देहरान को 21-18, 21-11 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में ऐशानी सिंह (उन्नाव) ने तरनजीत कौर (मुरादाबाद) को 21-15, 23-21 से हराया। बालिका डबल्स के सेमीफाइनल में दूसरी वरीय गार्गी व सौम्या देहरान (गाजियाबाद) ने आशी सिंह व तरनजीत कौर (मथुरा व मुरादाबाद) को 21-16, 21-19 से और शीर्ष वरीय आगरा की आदित्या यादव व सारिका यादव ने प्रयागराज की एलीजा व अर्शी मिश्रा को 21-13, 21-15 ये हराया।

गाजियाबाद की गार्गी और बुलंदशहर के आराध्य दोहरे खिताब की ओर

बालक सिंगल्स के पहले सेमीफाइनल में बुलंदशहर के आराध्य शर्मा ने शीर्ष वरीय गाजियाबाद के  भव्य छाबड़ा को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 14-21, 21-14, 21-7 से हराते हुए उलटफेर भरी जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल भी उलटफेर का गवाह रहा जिसमें मुजफ्फरनगर के युगांधर चैधरी ने नोएडा के दूसरी वरीय रक्षित गर्ग को 21-18, 22-20 से हराया। बालक डबल्स के सेमीपफाइनल में शीर्ष वरीय आराध्य शर्मा व रक्षित गर्ग (बुलंदशहर व नोएडा) ने भव्य छाबड़ा व विभास अग्रवाल  (गजियाबाद व नोएडा) को 21-15, 21-15 से और आगरा के इस्मीत सिंह व रोनक गर्ग ने गोरखपुर के मेहर सिंह व सूरज यादव को 21-12, 21-19 से हराते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले रविवार को दोपहर दो बजे से होंगे। पुरस्कार वितरण दोपहर तीन बजे मुख्य अतिथि डा.नवनीत सहगल (आईएएस, अध्यक्ष यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन) करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती बंदना सहगल, अखिलेश कालरा (एडवोकेट), अविनाश चन्द्रा (अध्यक्ष, आयोजन समिति), अरुण कक्कड़ (सचिव यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन) व डा.सुधर्मा सिंह (कोषाध्यक्ष यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन) होंगे।

Related Articles

Back to top button