मनोरंजन

एक्सीडेंट के बाद अदा शर्मा ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, बोली- मैं ठीक हूं दोस्तों

मुंबई : एक्ट्रेस (Actress) अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द करेल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। इस फिल्म को लेकर काफी विवाद भी चला, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अदा शर्मा 14 मई को अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के साथ करीमनगर में हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने वाली थीं, लेकिन खबरों के अनुसार एक्ट्रेस टीम के साथ निकली ही थी कि वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं।

जिसकी जानकारी मिलते ही उनके फैंस बेहद परेशान हो उठे और सभी ने उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना भी किया। वहीं अब एक्ट्रेस ने खुद अपना हेल्थ अपडेट दिया है। एक्ट्रेस अब बिल्कुल ठीक हैं साथ ही उन्होंने सभी के प्रार्थना के लिए धन्यवाद भी कहा है। अदा शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “मैं ठीक हूं दोस्तों। हमारे दुर्घटना के बारे में प्रसारित होने वाली खबरों के कारण बहुत सारे संदेश मिल रहे हैं। पूरी टीम, हम सभी ठीक हैं, कुछ भी गंभीर नहीं है, कुछ भी बड़ा नहीं है लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद।” उनके इस ट्वीट के सामने आने के बाद अदा शर्मा के फैंस ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि अदा शर्मा के ट्वीट से पहले फिल्म डायरेक्टर सुदीप्तो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा था, “आज हम एक युवा सभा में अपनी फिल्म के बारे में बात करने के लिए करीमनगर जाने वाले हैं। दुर्भाग्य से हम कुछ आपातकालीन स्वास्थ्य समस्या के कारण यात्रा नहीं कर सके। करीमनगर के लोगों से दिल से माफी मांगता हूं। हमने अपनी बेटियों को बचाने के लिए फिल्म बनाई है। प्लीज हमारा समर्थन करते रहें।”

Related Articles

Back to top button