ज्ञान भंडार

ADCP के तबादले के साथ ही कांग्रेस का धरना खत्म

_1476559770लुधियाना में चिट्टे का रावण दहन करने के दौरान विवाद के बाद सीएम प्रकाश सिंह बादल के आवास पर शुरू हुआ कांग्रेस का धरना शनिवार की देर शाम समाप्त हो गया। धरनारत कांग्रेसी विधायकों ने एडीसीपी के तबादले के साथ ही आपस में मंथन के बाद यह निर्णय लिया। 
 
बता दें कि नेता प्रकरण से जुड़े पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार तीन दिन से धरना दे रहे थे। इससे सरकार पर दबाव बढ़ रहा था। इस बीच शनिवार को सरकार ने एडीसीपी जसविंदर सिंह का तबादला कर दिया।  

धरना समाप्त होने से पूर्व शनिवार को ही दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े विधायकों के एक शिष्टमंडल ने पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा से मुलाकात भी की। आखिरकार, पंजाब में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने का आश्वासन मिलने के बाद कांग्रेसी नरम पड़े। धरने पर बैठे नेताओं में विपक्ष के नेता चरणजीत सिंह चन्नी, लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू व काग्रेसी विधायकों में भारत भूषण आशु, सुरेन्द्र डावर, साधु सिंह धर्मसोत, राणा गुरजीत सिंह, रणदीप नाभा, सुखजिंदर सिंह रंधावा और राकेश पांडे शामिल थे।

Related Articles

Back to top button