राष्ट्रीय

देश के लिए सिल्वर पदक जीतने के बाद भाविना पर धनवर्षा, रूपाणी सरकार देगी 3 करोड़ रुपए

खेल। टोक्यो पैरालंपिक (Paralympics Tokyo 2020) में रविवार का दिन भारत के लिए एतिहासिक रहा। पैरालंपिक में टेबल टेनिस (Table Tennis) खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने देश के लिए मौजूदा ओलंपिक में पहला पदक दिलाया। हालांकि उन्हें फाइनल मुकाबले में विश्व की नंबर-1 चीनी खिलाड़ी झाउ यिंग ने 11-7, 11-5, 11-6 से हरा दिया। वहीं शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भाविना ने चीन की ही झांग मियाओ को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

भाविना की उपलब्धि के बाद गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने उन्हें तीन करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। गुजरात के मेहसाणा जिले के सुंधिया गांव की रहने वाली भाविना ने अपने पहले पैरालंपिक खेलों में चीन की यिंग झोउ को 0-3 से मात देकर सिल्वर पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही वह दीपा मलिक के बाद पदक जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। बता दें कि दीपा मलिक ने रियो पैरालंपिक 2016 में देश को महिला खिलाड़ी के तौर पर पहला पदक दिलाया था।

गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया, ‘मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गुजरात के मेहसाणा जिले की बेटी भाविना पटेल को पैरालिंपिक खेलों में टेबल टेनिस में शानदार उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी है।’ इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी भाविना को उनकी कामयाबी पर बधाई दी है साथ ही उन्होंने कहा कि देश को उनपर गर्व है। सीएम रुपाणी ने कहा कि अपने खेल कौशल से गुजरात और देश को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए राज्य सरकार दिव्यांग खेल प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत उन्हें प्रोत्साहन के रूप में तीन करोड़ रुपए ईनाम देने की घोषणा करते हैं।

Related Articles

Back to top button