वायुसेना ने जारी की भर्ती डिटेल, जानें योग्यता, चयन प्रक्रिया और सैलरी से जुड़े सभी बातें
नई दिल्ली : केंद्र सरकार के ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है। इन सबके बीच भारतीय वायुसेना ने ‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए विवरण जारी कर दिया है। भारतीय वायुसेना IAF की तरफ से जारी की गई रिलीज में सेवा से संबंधित सभी जानकारी दी गई है।
जारी की गई डिटेल के मुताबिक चार साल की सेवा के वक्त अग्निवीरों को वायुसेना की तरफ से कई तरह की सुविधा दी जाएगी। जो स्थाई वायुसैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार ही होगी। अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी।
24 जून से शुरू हो रही प्रक्रिया
वायुसेना की ओर से चयन प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो रही है। योजना के तहत 17।5 से 21 साल के बीच का कोई भी भारतीय आवेदन कर सकता है। इसके लिए उसे सबसे पहले मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। हालांकि पहले साल के लिए उम्र की उपरी सीमा 23 साल रखी गई है। ‘अग्निवीरों’ को साल में 30 छुट्टियां मिलेंगी, वहीं, डॉक्टर के परामर्श के हिसाब से मेडिकल लीव भी दिया जाएगा।
चार साल के लिए होगी भर्ती
वायुसेना की तरफ से जारी किये गए विवरण के अनुसार, ‘अग्निवीरों’ की भर्ती एयरफोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी। वायुसेना में अग्निवीरों का एक अलग रैंक होगा जो मौजूदा रैंक से अलग होगा। अग्निवीरों को अग्निपथ स्कीम की सभी शर्तों को मानना होगा। चार साल की सेवा के बाद 25% ‘अग्निवीरों’ को रेगुलर कैडर में लिया जाएगा। इन 25 फीसदी ‘अग्निवीरों’ की नियुक्ति सेवा काल में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर तय की जाएगी।