राज्यराष्ट्रीय

यूक्रेन से 240 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा, कुछ डरे दिखाई पड़े तो कुछ छात्रों ने कही ये बातें

नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस (Russia-Ukraine Conflict) के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच एअर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से करीब 240 भारतीयों को लेकर मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। उड़ान संख्या एआई 1946 देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इसने कीव में बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब छह बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी थी। राजधानी दिल्ली उतरने के बाद कुछ छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी तो कुछ डरे भी दिखे। छात्रों का कहना है कि अपने वतन लौटकर काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन यूक्रेन में आने वाले समय में स्थिति खराब होगी।

ज्ञात हो कि एक छात्र ने कहा कि वहां कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है। फिलहाल शांतिपूर्ण स्थिति है। जबकि एक अन्य छात्र ने समाचार एजेंसी को बताया कि उसके माता-पिता अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं कि रूस-यूक्रेन संकट के बीच उसने यूक्रेन छोड़ दिया है। एक और छात्रा ने बताया कि पश्चिमी यूक्रेन में स्थिति अभी इतनी खराब नहीं है जितनी की पूर्वी यूक्रेन में है।

विमानन कंपनी ने भारतीयों को लाने के लिए एक बोइंग 787 विमान का परिचालन किया, जिसने सुबह यूक्रेन के लिए उड़ान भरी थी। अधिकारियों ने बताया कि विमान में करीब 240 यात्री सवार थे। यूक्रेन से यहां हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एमबीबीएस के 22 वर्षीय छात्र अनिल राप्रिया ने कहा, ‘‘मुझे अपने देश में लौटकर खुशी हो रही है।” उसने हवाई अड्डे पर उतरने के बाद कहा कि यूक्रेन में बदलते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने हमें देश छोड़ने को कहा था, जिसके बाद मैं अभी भारत पहुंचा।”

गौर हो कि इससे एक दिन पहले, एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-1947 ने नयी दिल्ली से भारतीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरी थी, जो यूक्रेन में कीव स्थित हवाई अड्डे पर अपराह्न करीब तीन बजे पहुंची। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने रात लगभग 9.46 बजे कहा था कि विभिन्न राज्यों के करीब 250 भारतीय मंगलवार रात यूक्रेन से दिल्ली लौट रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि यूक्रेन से लौटने वाले भारतीयों की मदद के लिए आने वाले दिनों में और अधिक उड़ानें परिचालित की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button