मनोरंजन

कान फिल्म फेस्टिवल से बेटी आराध्या के साथ मुंबई लौटीं ऐश्वर्या राय बच्चन, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ शनिवार की सुबह मुंबई वापस लौट आई हैं। एक्ट्रेस बेटी के साथ फ्रांस में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में भाग लेने के लिए पहुंची थीं। जहां से अब वो वापस मुंबई आ गई हैं। मां-बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल आउटफिट में स्पॉट किया गया।

एक्ट्रेस ब्लैक और ब्लू प्रिंटेड टॉप और ब्लैक पैंट में नजर आईं। उन्होंने एक ब्लैक कलर का डिजाइनर बैग भी कैरी किया था। वहीं आराध्या भी ब्लैक स्वेट शर्ट और ब्लू डेनिम में दिखीं। आराध्या एयरपोर्ट से जैसे ही बाहर निकली उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए कैमरे के सामने स्माइल देते हुए आगे बढ़ गईं। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने फोटोग्राफर्स से उनका हाल चाल पूछा। अब उनका ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

बता दें कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 76वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ब्लैक और सिल्वर हुड वाला Sophie Couture गाउन में नजर आई थीं। वहीं पहले दिन एक्ट्रेस ग्रीन गाउन में बेहद खूबसूरत दिखी थीं। गौरतलब है कि कान फिल्म फेस्टिवल 2023, 16 मई को शुरू हुआ है जो 27 मई को समाप्त होगा। कान फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा, सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रौतेला और ईशा गुप्ता समेत अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button