मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती को बेटी दिशानी चक्रवर्ती की भी बड़े परदे पर एंट्री, इस हॉलीवुड फिल्म से होगा डेब्यू

मुंबई : बड़े बेटे महाक्षय उर्फ मिमोह के बतौर अभिनेता असफल रहने के बाद कल्ट स्टार रहे मिथुन चक्रवर्ती की छोटे बेटे नमाशी की पहली फिल्म रिलीज के इंतजार में है और इस बीच उनके बेटी दिशानी ने भी कैमरे के सामने कमाल दिखाने का मन बना लिया है। दिशानी चक्रवर्ती हॉलीवुड की शार्ट फिल्म ‘द गेस्ट’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रही हैं। फिल्म पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सराहना पा चुकी है।

दिशानी ने फिल्ममेकिंग के गुर सीखने के लिए लॉस एंजिल्स में लंबा समय बिताया है। दिशानी चक्रवर्ती ने अभिनेत्री के रूप में अपना करियर शुरू करने से पहले मुंबई में जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो और फिर न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में अभिनय और फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण लिया है।

उन्हें दो विज्ञापनों फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल चुका है। बताते हैं कि दिशानी लॉस एंजिल्स के प्रतिष्ठित ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट में दो साल तक पढ़ी हैं और वहां उन्होंने मेथड एक्टिंग, इम्प्रूव, सीन स्टडी, ऑडिशन तकनीक, पटकथा लेखन, आवाज और मूवमेंट में खुद को प्रशिक्षित किया। अपने पहले वर्ष के अंत में उन्होंने एक नाटक में भाग लिया था, जिसमें वह मशहूर अभिनेता अल पचीनो के साथ काम कर चुकी हैं।

अभिनय के अलावा दिशानी चक्रवर्ती की तमन्ना एक अच्छा लेखक बनने की भी है। वह कहती हैं, ‘लॉस एंजिल्स में अपना करियर शुरू करने का अपरंपरागत रास्ता चुनना सबसे आसान यात्रा नहीं रही है। लेकिन मुझे उन कहानियों और किरदारों के लिए इतना जुनून है कि मैं हर बढ़िया किरदार निभाना चाहती हूं। मैं अपने पिता से बहुत कुछ सीख कर बड़ी हुई हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने काम के माध्यम से इसे प्रदर्शित कर सकूंगी।’

अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती से मिले सलाह और मार्गदर्शन के बारे में बातचीत करते हुए दिशानी चक्रवर्ती कहती हैं, ‘मैं अपने पिता से मिली सलाह पर मैं एक किताब लिख सकती हूं। एक खास सलाह जो उन्होंने हमेशा मेरे भाइयों और मुझे दी है, वह है नैतिकता और अच्छा इंसान बनना। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इन बातों का ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन मुझे मेरे पिता के द्वारा बताए रास्ते पर चलना है।’

Related Articles

Back to top button