AISUC ने भागवत से पूछा सवाल, इस्लाम से क्या चाहता है संघ?
एजेंसी/कानपुर। ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल ने राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रमुख मोहन भागवत से छह प्रश्नों का उत्तर जानने के लिए अपना नुमाइंदा भेजा लेकिन स्वयंसेवकों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। बाद में स्वयंसेवकों ने उलेमा काउंसिल के पत्र को ले लिया और संघ प्रमुख तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
हाजी मोहम्मद सलीस ने बताया कि दो वर्ष पहले भी उन्होंने यही छह प्रश्न राष्ट्रीय स्वयं संघ की विंग राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार से भी किए थे, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख से मिलने का प्रयास हो रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही इसके उत्तर मिल जाएंगे।
संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि उन्नाव के कुछ लोग आरक्षण की मांग को लेकर संघ प्रमुख से मिलने आए थे। हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हुई मगर उनके पत्र को वहां जमा करा लिया गया है।
उलेमा काउंसिल के प्रश्न
-क्या आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र मानता है।
-अगर आरएसएस हिंदू राष्ट्र मानता है तो क्या हिंदू ग्रंथों के अनुसार देश को चलाएंगे।
-धर्म परिवर्तन पर आरएसएस की क्या नीति है।
-मुसलमानों से संघ किस तरह का राष्ट्रप्रेम चाहता है।
-इस्लाम के बारे में संघ क्या जानता है।
-इस्लाम से संघ क्या चाहता है।