गंगा आरती दिखाकर लौट रहा अलकनंदा क्रूज का इंजन बीच नदी में फेल, सभी यात्री सुरक्षित
वाराणसी में अलकनंदा क्रूज (Alaknanda Cruise) का इंजन देर रात फेल हो गया. उस वक्त क्रूज पर दो दर्जन यात्री सवार थे. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बाद में सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. हादसा अस्सी घाट के पास हुआ. इंजन फेल होने से अलकनंदा क्रूज अनियंत्रित हो गया और तेज लहरों में बहकर अस्सी घाट तक पहुंच गया. घाट के पास कुछ लोग नाव में भी सवार थे. वो सभी नाव से उतर गए. वहीं, क्रूज में सवार लोगों ने भी उतरकर अपनी जान बचा ली. बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी से इंजन फेल हो गया था.
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह ही अलकनंदा क्रूज रविदास घाट से यात्रा शुरू करके दशाश्वमेध घाट पर यात्रियों को गंगा आरती दिखाकर वापस रविदास घाट लौट रहा था. तभी अस्सी घाट के नजदीक बीच गंगा में इंजन फेल होने से लहरों में बहता हुआ क्रूज अस्सी घाट किनारे आ पहुंचा. वक्त रहते अस्सी घाट किनारे नाव पर सवार लोगों ने नाव से उतरकर खुद को सुरक्षित किया. वहीं अलकनंदा क्रूज पर सवार भी सभी दो दर्जन यात्री भी सुरक्षित रहे. दुर्घटना के वक्त क्रूज पर लगभग दो दर्जन लोग सवार थे, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
वहीं, हादसे के बाद अलकनंदा क्रूज के संचालकों ने बताया कि दुर्घटना की वजह से क्रूज को मामूली नुकसान पहुंचा है, जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. क्रूज का संचालन बुधवार को फिर से शुरू हो जाएगा.