लखनऊ। फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में आल इंडिया एफसीआई इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 25 से 29 मार्च तक किया जाएगा। एफसीआई क्षेत्रीय खेल प्रोत्साहन समिति के सचिव आशीष विंस्टन जैदी के अनुसार महाप्रबंधक यूपी गिरीश कुमार के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें-एफसीआई मुख्यालय, नार्थ जोन, ईस्ट जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन और नार्थ ईस्ट जोन की टीमें हिस्सा लेंगी।
इन टीमों में कई रणजी खिलाड़ी शामिल है। टी-20 फार्मेट पर आधारित इस टूर्नामेंट में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन 25 मार्च को सुबह 8:30 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में ओ पी दानी (चीफ जनरल मैनेजर एकाउंट, -एफसीआई मुख्यालय, नई दिल्ली) मुख्य अतिथि होंगे। पहले दिन दो मैच होंगे। पहला मैच सुबह 8:30 बजे नार्थ जोन बनाम साउथ जोन के मध्य होगा जबकि दूसरा मैच दोपहर 12:30 बजे से ईस्ट जोन व नार्थ ईस्ट जोन के मध्य होगा।