स्पोर्ट्स

अमेरिका की यात्रा चेतावनी का ओलंपिक पर नहीं पड़ेगा असर

स्पोर्ट्स डेस्क : आगामी टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 23 जुलाई से है लेकिन अमेरिका ने अपने नागरिकों को जापान की यात्रा करने से बचने की चेतावनी दी है.

इसके बावजूद जापान सरकार ने मंगलवार को इन चिंताओं को खंडन किया कि इसका आगामी ओलंपिक में भाग लेने के बारे में सोच रहे ओलंपियन पर असर पड़ेगा.

अमेरिकी अधिकारियों ने कोरोना के एक प्रकार से जापान में कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देकर ये बात बोली थी और ये भी कहा था कि इस वायरस से टीके लगवा चुके लोगों को भी खतरा है.

इस चेतावनी का बीमा की दरों पर असर हो सकता है साथ ही ओलंपिक में भाग लेने पर विचार कर रहे प्लेयर्स और अन्य प्रतिभागियों का फैसला प्रभावित हो सकता है. वैसे अमेरिका ने अपने देश के नागरिकों के जापान की यात्रा करने पर प्रतिबंध नहीं लगाया है,

दरअसल जापान के ज्यादातर बड़े शहर ने आपातकाल की स्थिति हैं और कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से जून के मध्य तक यही स्थिति रहने के आसार है.

इससे चिंता बढ़ गयी कि अगर अस्पतालों पर इसी तरह दबाव रहेगा और देश में इतने कम लोगों का टीकाकरण होगा तो जापान में ओलंपिक के लिए आने वाले हजारों प्रतिभागियों की मौजूदगी को कैसे संभाला जाएगा.

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु केतो ने मंगलवार को नियमित प्रेस कांफ्रेंस में बोला कि अमेरिका की चेतावनी में जरूरी यात्रा प्रतिबंध नहीं है. वही जापान का मानना है कि ओलंपिक की मेजबानी को लेकर टोक्यो के कोशिश के लिए अमेरिकी समर्थन में कोई बदलाव नहीं आया है.

उन्होंने बोला कि हमारा मानना है कि खेलों की मेजबानी को लेकर जापान सरकार की प्रतिबद्धता के समर्थन पर अमेरिका की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है. केतो के अनुसार, वॉशिंगटन ने टोक्यो से बोला है कि यात्रा चेतावनी अमेरिकी ओलंपिक टीम के प्रतिनिधित्व से नहीं जुड़ी है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button