ब्रिज हादसे से अमेरिका की अर्थव्यवस्था प्रभावित, हुआ भारी नुकसान
न्यूयॉर्क : बाल्टीमोर में हुए हादसे ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है। 26 मार्च की सुबह एक कंटेनर जहाज की टक्कर के बाद फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज ढह गया। इस वजह से मैरीलैंड बंदरगाह के माध्यम से होने वाला व्यापार रुक गया है। अमेरिका का भारत, चीन, कनाडा और नीदरलैंड जैसे प्रमुख देशों से कोयला निर्यात बाधित होने की संभावना है। ऐसे में सवाल यह है कि आखिर नया पुल कब तक बनकर तैयार हो जाएगा? मैरी लैंड के गवर्नर वेस मूर ने इसका जवाब दिया है।
मैरीलैंड के गवर्नर वेर मूर का कहना है कि पुल के पुनर्निर्माण में दिन या हफ्ते नहीं लगेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सामने बहुत लंबी सड़क है। ये बातें साफ तौर पर साबित करते हैं कि गवर्नर मूर एक लंबे समय की तरफ इशारा कर रहे हैं। वेस मूर ने आश्वासन दिया कि इस मुश्किल समय में वे लोगों की देखभाल करेंगे।
गवर्नर ने आगे बताया कि यह सिर्फ मैरीलैंड नहीं बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था का सवाल है। उन्होंने कहा कि यह बंदरगाह अमेरिका के किसी भी अन्य बंदरगाह की तुलना में अधिक कृषि उपकरणों को संभालता है। पुल हादसे की वजह से कम से कम 8,000 श्रमिकों की नौकरियां प्रभावित हुई हैं। वेस मूर के अनुसार अमेरिका की अर्थव्यवस्था बाल्टीमोर के बंदरगाह पर निर्भर करती है। फ्रांसिस स्कॉट की पुल के ढहने से बंदरगाह पर होने वाला व्यापार रुक गया है। विशेष रूप से कोयला और कोबाल्ट का आयात निर्यात प्रभावित हुआ है। भारत, चीन, कनाडा और नीदरलैंड जैसे देशों से कोयला निर्यात बाधित होने की उम्मीद है।
अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के अंतर्गत आने वाले बाल्टीमोर शहर में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, एक बड़ा कंटेनर जहाज ‘डाली’ शहर के मशहूर फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज से टकरा गया। टक्कर की वजह से वाहन और लोग पटप्सको नदी में गिर गए। जहाज बाल्टीमोर से रवाना हुआ था और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो की ओर जा रहा था।