दिल्लीराज्य

दिल्ली: शराब घोटाले के बीच विधायकों के वेतन में जबरदस्त इजाफा, ढाई गुना बढ़ी CM की सैलरी !

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहाँ शराब घोटाले को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है, वहीं इस दौरान दिल्ली सरकार के विधायकों के वेतन में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दरअसल, बजट से पहले दिल्ली के विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। इसके तहत विधायकों का वेतन 66 फीसदी बढ़ा दिया गया है। यानि विधायकों को पहले जो 54000 रुपये मिलते थे, उसकी जगह अब कुल 90000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।

प्रस्ताव को राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलने के बाद विधि, न्याय एवं विधायी कार्य विभाग ने वेतन बढ़ोतरी को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। विधायकों के 90000 के अलावा अब मुख्यमंत्री, मंत्री, विधानसभा स्पीकर और नेता विपक्ष को वेतन व भत्ते समेत कुल 1.70 लाख रुपये हर महीने मिलेंगे, जबकि इससे पहले उन्हें 72 हजार रुपये मिलते थे। बता दें कि, गत वर्ष 4 जुलाई को दिल्ली विधानसभा में इसके लिए प्रस्ताव पारित किए गए थे। विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी 70 विधायकों को यह बढ़ा हुआ वेतन की व्यवस्था बीते 14 फरवरी 2023 से लागू होगा।

बता दें कि, अब तक विधायकों का बेसिक वेतन 12 हजार रुपये था, जिसे बढाकर 30 हजार कर दिया गया है। दैनिक भत्ता भी एक हजार से 1,500 कर दिया गया है। वहीं, CM, मंत्रियों,विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष का बेसिक वेतन 60 हजार रुपये कर दिया गया है, जो पहले 18 हजार रुपये था। विधायकों को हर साल एक लाख रुपये का यात्रा भत्ता भी मिलेगा, जो पहले 50 हजार रुपये था। यही नहीं विधायकों को प्रत्येक कार्यकाल में लैपटाप, प्रिंटर मोबाइल खरीदने के लिए भी एक लाख रुपये दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button