टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बढ़ते संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइंस, नाइट कर्फ्यू का ऐलान, जिम और ब्यूटी सैलून रहेंगे बंद

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच उद्धव सरकार सख्ती बरत रही है। राज्य सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। यह नाइट कर्फ्यू 10 जनवरी से प्रभावी होगा।इस दौरान एक साथ 5 से ज्यादा लोग बाहर नहीं निकल सकेंगे। नाइट कर्फ्यू के दौरान पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।

महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। वहीं बाल काटने वाले सैलून और मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित हो सकेंगे। सरकार ने यह कदम कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से उठाया है।

नई गाइडलाइंस के अनुसार, राज्य में सभी स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। थिएटर और प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोले जा सकेंगे। वहीं स्विमिंग पूल, टूरिस्ट प्लेस और जिम पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। हालांकि मुंबई लोकल ट्रेन के सफर पर फिलहाल सरकार ने कोई पाबंदी नहीं लगाई है।

बता दें कि स्विमिंग पूल, टूरिस्ट प्लेस और जिमों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस दौरान लोग एक दूसरे के कॉन्टैक्ट में आते हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा और भी तेज हो जाता है। यही वजह है कि सरकार ने इन सभी गतिविधियों पर फिलहाल पूरी तरह से रोक लगा दी है। जिससे राज्य में फैल रहे संक्रमण पर लगाम कसी जा सके।

Related Articles

Back to top button