राज्य

मध्य प्रदेश: डेंगू के कहर के बीच शहडोल में 3 कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप

शहडोल। डेंगू के कहर के बीच एक बार फिर शहडोल जिले में कोरोना के 3 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिससे जिले में हड़कंप मच गया है , जबकि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का काम लगभग अंतिम चरण में है। कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। शहडोल जिले के बुढ़ार तहसील अंतर्गत होटल बिलासा में मिजोरम से आई 2 युवती व होटल में ही काम कर रहे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है । इस बात की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच सभी की कोरोना जांच कर उनके ट्रैवल हिस्ट्री के साथ-साथ उनके संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना जांच कराया जा रहा है।

फिलहाल कोरोना पॉजिटिव आए तीनों कर्मचारियों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। लंबे समय के बाद जिले में एक साथ 3 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। आपको बता दें कि कोरोना के केस कम होने के बाद से जिले में न तो लोग मास्क का इस्तेमाल करते थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते थे। न ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते थे, जिससे जिले एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा जिससे निकट भविष्य में एक बार फिर जिले में कोरोना के संक्रमण बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Related Articles

Back to top button