उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

अमित शाह ने रखी आजमगढ़ विश्वविद्यालय की आधारशिला, किया ये बड़ा एलान

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में ‘आजमगढ़ राजकीय विश्वविद्यालय’ की आधारशिला रखी। आजमगढ़ स्थित यशपालपुर में 108 करोड़ की लागत से बनने वाले ‘राज्य विश्वविद्यालय’ के शिलान्यास के बाद इसके पहले चरण के तहत प्रशासनिक खंड और शैक्षणिक खंड का निर्माण होगा।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि गृह मंत्री के सुझाव पर महाराजा सुहेलदेव के नाम पर आजमगढ़ राजकीय विश्वविद्यालय का नाम रखा जायेगा। योगी ने कहा कि आजमगढ़ ने भले ही दो-दो पूर्व मुख्यमंत्री दिए हों, लोकसभा में सांसद चुन कर भेजे हों, लेकिन उनके कारण जनपद आजमगढ़ की पहचान धूमिल ही हुई है। पहचान का संकट उन्होंने हमेशा खड़ा किया था।

उन्होंने कहा कि आज जिस विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गयी है, यह विश्वविद्यालय ‘आजमगढ़’ को सचमुच ”आर्यमगढ़” बना ही देगा, इसमें अब कोई संदेह होना ही नहीं चाहिए। विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद शाह ने जनसमूह को संबोघित करते हुये कहा, “स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों को देश से खदेड़ने का काम महाराजा सुहेलदेव ने आजमगढ़ से किया था। मेरा योगी जी से अनुरोध है कि इस विश्वविद्यालय का नाम महाराज सुहेलदेव के नाम पर रखा जाये।”

शाह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि पिछली सरकारों में जिस आजमगढ़ को देशविरोधी गतिविधियों का अड्डा बना कर रखा था, उस आजमगढ़ में शिक्षा का मंदिर बनने जा रहा है। अब इससे युवा ज्ञान की अलख जगायेंगे।

Related Articles

Back to top button