उत्तर प्रदेशराज्य

कासगंज में बोले अमित शाह: बुआ-बबुआ ने यूपी को जमकर लूटा, जबकि योगी सरकार में केवल विकास हुआ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को कासगंज में भाजपा की जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए। यहां मंच से अमित शाह ने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, लोग पहले अपनी बेटियों को कॉलेज भेजने से डरते थे, लेकिन साढ़े चाल साल के अंदर योगी आदित्यनाथ की सरकार में सारे गुंडे यूपी छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में विकास कार्य किया है। पहले हर ज़िले में एक बाहुबली होता था, आज हर ज़िले में एक उत्पाद है। पहले हर ज़िले में एक मिनी CM होता था, आज हर ज़िले में एक इंडस्ट्री लगी है। पहले हर ज़िले में एक स्कैम होता था, आज हर ज़िले में एक मेडिकल कॉलेज है।

बुआ-बहुआ ने प्रदेश को जमकर लूटा
गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव और मायावती की सरकार पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि जब-जब प्रदेश में सपा-बसपा की सरकार रही, बुआ-बबुआ ने प्रदेश को जमकर लूटा, लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई तब से प्रदेश का जमकर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा शासन में किसी का भला नहीं हुआ, दोनों ही परिवार वाली पार्टी हैं।

कासगंज भाजपा का था और रहेगा
कासगंज के पत्थर मैदान में हुई इस जनसभा में अमित शाह को सुनने के लिए भारी संख्या में जनता पहुंची। अमित शाह ने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया और भारत माता की जय के साथ अपना भाषण आरंभ किया। दिवंगत कल्याण सिंह को याद करते हुए अमित शाह ने कहा कि बाबूजी के जाने के बाद पहली बार कासगंज आया हूं। यह क्षेत्र भाजपा का है और रहेगा। उन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग के लिए कल्याण सिंह ने जो काम किया, यह भीड़ इस बात की गवाह है। उन्होंने जनता से इस बार भाजपा को 300 सीट जिताने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि जब मैं उत्तर प्रदेश का प्रभारी था तो यही शिकायत मिलती थी की सपा के गुंडे जीने नहीं दे रहे हैं, लेकिन अब पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार में सब गुंडे प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी सरकार ने श्रीराम के मंदिर को बनवाने की हिम्मत नहीं दिखाई, लेकिन हमारी सरकार में अयोध्या स्थित राम मंदिर पर जमकर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ का दरबार जो सालों से बंजर पड़ा था, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने सजाया है।

जनता से बहुत मिला तो 370 हटा दिया
अमित शाह ने आगे कहा कि जब हमें जनता से बहुमत मिला तो हमने अनुच्छेद 370 हटा दिया, लेकिन सपा-बसपा-कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया। हर साल हमारे सिपाही आतंकियों का निशाना बनते थे। शाह ने कहा कि सपा सरकार में प्रदेश में 400 दंगे हुए मगर योगी जी की सरकार में ऐसा कुछ नहीं हुआ।

इसके बाद अमित शाह ने जालौन के उरई में हूंकार भरी। जालौन के उरई में राजकीय इंटर कालेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मैं आज आपको बताने जा रहा हूं कि हम उत्तर प्रदेश में 300 सीट जीतने जा रहे हैं। बाजपा और सपा दोनों जातिवादी पार्यियां हैं, जबकि मोदी जी और योगी जी सबका साथ, सबका विकासके साथ खड़े हैं।

Related Articles

Back to top button