अन्तर्राष्ट्रीय

लाइटर नहीं मिलने से नाराज शख्स ने होटल में घुसकर महिला वेटर को गोलियों से किया छलनी

नई दिल्ली: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक शख्स को शानिवार को पुलिस ने हत्या के आरोप में अरेस्ट किया है. आरोपी ने केंटकी में एक महिला होटल कर्मचारी की हत्या कर दी थी, क्योंकि उसने उसे सिगरेट लाइटर देने से इनकार कर दिया था. 55 वर्षीय आरोपी रॉबर्ट पैनेल पर पुलिस ने मारपीट. धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी केंटकी के एक बेस्ट वेस्टर्न होटल ने मामले की जानकारी प्रवर्तन अधिकारियों को दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार होटल की पहली मंजिल पर एक पीड़ित महिला की लाश मिली थी.पीड़िता के सिर और शरीर में कई गोलियां लगी हुई थी.

आरोपी फ्लोरिडा के पाम कोस्ट का रहने वाला है. पडुकाह पुलिस अधिकारी ने आरोपी को पार्किंग में पाया और उसे हिरासत में ले लिया. जांच के बाद, यह पता चला कि पैनेल ने कथित तौर पर पार्किंग में एक जोड़े के साथ मारपीट की क्योंकि वे उसे सिगरेट लाइटर नहीं दे सके, वह शख्स पिस्तौल लेकर होटल में घुसा और फायरिंग कर दी, जिससे महिला कर्मचारी की मौत हो गई.

अमेरिका के किंडरगार्टन शहर से एक महिला की लाश कब्र में दफन मिली थी. जानकारी के अनुसार महिला तीन बच्चों की मां है. दरअसल, लुज हर्नांडेज बीते शनिवार को स्कूल में बच्चों को पढ़ाने गई थी. सोमवार को जब वो स्कूल नहीं पहुंची तो शंका होने पर किंडरगार्टन स्कूल के संस्थापक ब्रेट शुंडलर ने उसके लापता होने की खबर दी, जहां वो नौकरी करती थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक स्कूल में सहायक टीचर थीं. गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक कब्र के बारे में सूचना मिली. पुलिस ने कब्र को खोदकर देखा तो उसमें इसी गायब शिक्षिका की लाश दफन थी. लाश केर्नी में सेंट्रल एवेन्यू इलाके के थर्ड स्ट्रीट केर्नी (Kearny) के पास मौजूद कब्र में दफन थी.

Related Articles

Back to top button