अंकिता लोखंडे ने बिना नाम लिये ही इस अभिनेत्री पर साधा निशाना
मुबंई: अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत लगभग 7 साल तक रिलेशनशिप में थे। इन दोनों का रिश्ता टीवी शो पवित्र रिश्ता के साथ शुरू हुआ था। रिया के इंटरव्यू के बाद अंकिता ने भी इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- मैं और सुशांत 23 फरवरी 2016 तक साथ थे। उन्हें कभी भी डिप्रेशन में नहीं देखा और न ही किसी भी मनोचिकित्सक से मुलाकात करते हुए देखा। वह पूरी तरह से ठीक थे।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जहां उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर एक्टर की मौत के आरोप लगे, वहीं उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की लोगों ने तारीफ की। सुशांत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे बिल्कुल टूट गई थीं।
यह भी पढे: तीन कोर्स की मेरिट लिस्ट में शामिल हुई नेहा कक्कड़, बनीं कॉलेज टॉपर
एक्टर की मौत के बाद से ही अंकिता ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए बुलंदी से आवाज उठाई। उनकी इन बातों पर पिछले दिनों एक चैनल से बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने तंज कसते हुए कहा था कि अंकिता लोखंडे, सुशांत की विधवा बनने की कोशिश कर रही हैं। अब इसपर अंकिता ने भी अपनी लेटेस्ट पोस्ट में कहीं ना कहीं रिया की ओर इशारा करते हुए उन्हें जवाब दिया है।
https://www.instagram.com/p/CEgP7w1BsSO/?utm_source=ig_embed
अंकिता लोखंडे ने महिला शक्ति का हिंट देते हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं। इनमें अंकिता साड़ी पहने खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘लड़कियां छोटी छोटी बातों पर रो देती है, पर लाइफ की सबसे बड़ी मुश्किल हंसते हंसते हैंडल कर लेती हैं। #powerofwomen’। उनका यह महिला शक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन कहीं रिया के तंज का जवाब तो नहीं? पहले भी अंकिता ने संदेह जताया था कि कहीं ना कहीं सुशांत की मौत के पीछे रिया ही वजह हैं।
पिछले दिनों जब आजतक के साथ इंटरव्यू में रिया ने सुशांत के क्लोट्रोफोबिक होने का दावा किया था, तब अंकिता लोखंडे ने सुशांत का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सुशांत के क्लोस्ट्रोफोबिक होने के बिल्कुल उलट, फ्लाइट उड़ाने की कोशिश करते नजर आए थे। अंकिता ने लिखा था- ‘ सपना, क्या ये क्लॉस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुमने किया भी’।