टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

एनेके बॉश के अर्धशतक से दक्षिण अफ्रीका की जीत, दूसरा टी-20 रविवार को

स्पोर्ट्स डेस्क : एनेके बॉश (नाबाद 66 रन, 48 गेंद, 9 चौके, 1 छक्के) और कप्तान सुने लुस (43 रन, 49 गेंद, 5 चौके, 1 छक्के) की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को टी-20 सीरीज के पहले टी-20 में पांच गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से मात दी. इसके साथ मेहमान टीम ने टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

एनेके बॉश ने इससे पहले शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो विकेट झटके. इस टी-20 मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम से हरलीन देओल (52 रन, 47 गेंद, 6 चौके) के अर्धशतक के चलते छह विकेट पर 130 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 19.1 ओवर में दो विकेट पर 130 रन के टारगेट हासिल किया.

टी-20 के लिये टीम इंडिया की रेगुलर कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के चलते नहीं खेली. हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना ने टीम की कप्तानी की. जबकि मध्यम गति की गेंदबाज सिमरन बहादुर ने भारतीय टीम के लिये डेब्यू किया.

भारतीय टीम द्वारा दिये गये 130 रन के लक्ष्य को हासिल करने आई दक्षिण अफ्रीका टीम को तीसरे ओवर में ही विकेट गिरा. जब लिजेल ली 8 बनाकर अरूंधति की गेंद पर सिमरन को आसान कैच पकड़ा.

बॉश और लुस भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ संभलकर खेलते हुए नियमित अंतराल पर गेंद को सीमा-रेखा के बाहर भेजने में कामयाब रहे. बॉश ने 48 गेंद में 66 रन की पारी में एक छक्का और नौ चौके मारे जिसमें विजयी चौका भी है.

पांचवें ओवर में लुस ने अरूंधति के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारकर इरादा बता दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले में एक विकेट पर 36 रन बना लिए थे.

शुरुआती ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी कर रही बॉश ने पूनम यादव के द्वारा किए गए नौवें ओवर में लगातार दो गेंदों पर चौके मारकर रन गति को तेज किया.

फिर उन्होंने हरलीन की गेंद पर छक्का भी मारा. डेब्यू कर रही सिमरन अपने शुरूआती दो ओवरों में किफायती साबित हुई लेकिन तीसरे (पारी के 14वें) ओवर में उन्होंने 10 रन दिए जिसपर लुस ने दो बेहतरीन चौके मारे.

हरलीन ने 16वें ओवर की अपनी अंतिम गेंद पर कैच पकड़कर लुस को आउट किया. लुस ने 49 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा.

बॉश ने सिमरन की गेंद पर चौका मारकर टी20 करियर का पहला अर्धशतक 39 गेंद में जड़ा. उन्होंने इसके बाद लौरा वॉलवार्ट (09) के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी की.

भारतीय पारी के दौरान हरलीन ने दूसरे विकेट के लिये शेफाली वर्मा (23) के साथ 45 जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज (30) के साथ तीसरे विकेट के लिये 60 रन की पार्टनरशिप की लेकिन टीम अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाने में नाकाम रही.

पहले बल्लेबाजी के लिये आई भारतीय टीम को कप्तान स्मृति मंधाना ने नॉनकुलुलेको मलाबा के पहले ओवर में दो चौके मारकर तेज शुरूआत दिलाई लेकिन वो दूसरे ओवर में शबनीम इस्माइल की गेंद पर कवर क्षेत्र में बॉश को कैच थमा बैठी.

टी20 टीम में शामिल होने वाली शेफाली ने मलाबा की गेंद पर छक्का मारकर तीसरे ओवर में रन बनाए. पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में भारतीय टीम ने 14 रन जोड़े जिसमे नाडिन डि क्लर्क की गेंद पर हरलीन देओल ने दो चौके वही शेफाली ने एक चौका मारा.

छह ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 41 रन था. दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 45 रन की पार्टनरशिप की जिसे मलाबा (28 रन देकर एक विकेट) ने शेफाली को आउट करके तोड़ा. शेफाला ने 22 गेंद की पारी में एक छक्का और दो चौके से 23 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट मारने की वजह से स्टंप आउट हो गयी.

हरलीन ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ तीसरे विकेट के लिये 48 गेंद में 60 रन की पार्टनरशिप की. 17वें ओवर में खाका की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर हरलीन ने 44 गेंद में टी20 इंटरनेशनल में आना पहला अर्धशतक जड़ा. हालांकि वो अगले ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गयी.

बॉश ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर इस्माइल के हाथों कैच आउट करके उनकी पारी को खत्म किया.भारतीय टीम को दो विकेट के झटके के बाद अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने में विफल रही.

टीम अंतिम तीन ओवरों में केवल 13 रन बना सकी. इस दौरान इस्माइल ने अंतिम दो गेंदों पर रिचा घोष (05) और अरुंधति रेड्डी (00) को आउट किया.

दक्षिण अफ्रीका के लिये तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने 14 रन देते हुए तीन वही कामचालऊ गेंदबाज बॉश ने दो विकेट झटके. टी-20 सीरीज का दूसरा टी-20 रविवार को होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button