मनोरंजन

अनुपमा फेम एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, लिखा- ‘दुआओं में याद रखना’

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीवी के लोकप्रिय शोज में से है। टीआरपी की लिस्ट में यह टॉप में बना रहता है। इसके हर एक कलाकार से प्रशंसक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। सोशल मीडिया कनेक्ट रहने का एक बेहतरीन माध्यम है लेकिन कई बार सितारे ब्रेक लेकर खुद के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। अब इसी कड़ी में ‘अनुपमा’ फेम अभिनेत्री तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) का नाम जुड़ गया है। तसनीम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है।

पोस्ट लिखकर दी जानकारी
तसनीम शेख ने कुछ दिनों के लिए यह ब्रेक लिया है। उन्होंने लिखा- ‘एक छोटे से ब्रेक के बाद मिलते हैं दोस्तों।’ इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘अच्छा चलती हूं दुआओं में याद रखना।’ आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट किया।

फैन्स का रिएक्शन
उनके इस पोस्ट पर ‘रामायण’ में सीता बनीं दीपिका चिखलिया ने कमेंट किया- ‘कहां जा रही हो तुम?’ एक फैन ने लिखा- ‘अनुपमा में तो आती नहीं हो और अब यहां से भी जा रही हो, तुस्सी ना जाओ।’ एक अन्य ने लिखा- ‘कहां जा रहे हो मैम?’ एक ने कहा- ‘बोलकर तो जाना था, मत जाओ।’

‘अनुपमा’ में तसनीम राखी दवे का निगेटिव किरदार निभाती हैं। अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। वह पिछले कुछ समय से शो से दूर हैं। टेलीचक्कर वेबसाइट से बात करते हुए तसनीम ने कहा था कि ‘मेरे पति का काफी वक्त शिप (जहाज) पर बीतता है। मेरे ससुर शहर से बाहर हैं इसलिए मुझे अपनी बेटी की देखभाल करने के लिए घर पर रहना होगा। मेरी बेटी हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है इसलिए मैंने टीवी से ब्रेक लिया है। ससुर के लौटने के बाद मैं शूटिंग शुरू करूंगी।’

Related Articles

Back to top button