फीचर्डव्यापार

Apple iPhone 8 में नहीं होगा ये सिक्योरिटी फीचर

ऐपल ने अपने प्रतिद्वंद्वी सैमसंग को राहत देते हुए अपने टच ID सिक्योरिटी फीचर को अपने अगले iPhone 8 में नहीं डालने का फैसला किया है और इसकी बजाए वह सभी काम के लिए फेस अनलॉक फीचर लेकर आएगी. एक विश्लेषक ने यह जानकारी दी.Apple iPhone 8 में नहीं होगा ये सिक्योरिटी फीचरऐपल इनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया कि इस कदम से सैमसंग के लिए अगले साल Galaxy Note 9 में ऐसी ही टेक्नोलॉजी डालने का रास्ता खुल गया है.

विश्लेषक मिंग-चि कू के मुताबिक, ‘ऐपल ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन के फ्लैगशिप आईफोन में फिंगरप्रिंट रिकॉगनिशन सॉल्यूशन डालने की योजना को रद्द कर दिया है.’

जानें मंगलवार का राशिफल, दिनांक – 08 अगस्त, 2017

विश्लेषक का कहना है कि ऐपल कैपेसिटिव सेंसिंग टेक्नोलॉजी की जगह पर एक ऑप्टिकल सॉल्यूशन लेकर आने वाली है जो रिडिंग्स को एक्सेप्ट करता है.

यह अनुमान उन रिपोर्टों के विपरीत है जिसमें दावा किया गया था कि ऐपल एक अंडर-ग्लास फिंगरप्रिंट सेंसर पर काम कर रही है.

इस साल की शुरुआत में शंघाई में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में क्वॉलकॉम टेक्नोलॉजीज ने ‘क्वॉलकॉम फिंगरप्रिंट सेंसर ‘ की घोषणा की थी, जो नेक्स्ट जेनरेशन की अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट फीचर है.  

यह पहला अल्ट्रासॉनिक बेस्ड मोबाइल सॉल्यूशन है जो दिल की धड़कन और रक्त संचार का पता लगा सकता है, जिसकी व्यावसायिक घोषणा की गई है.

Related Articles

Back to top button