करिअर

APPSC Panchayat Secretary में 1051 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, कैसे करे आवेदन

आंध्र प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (APPSC) ने ‘पंचायत सेक्रेटरी’ की परीक्षा के लिए लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये नोटिफिरेशन 1,051 पदों के लिए जारी किया गया है, जिनमें से 1000 पद ताजा भर्ती है और 51 पद पहले की नोटिफिकेशन से आगे बढ़े हैं. अगर आप इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो पहले जान लें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी…

कौन कर कर सकता है आवेदन

जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो वह उम्मीदवार पंचायत सेक्रेट्री के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए.

परीक्षा

पंचायत सेक्रेट्री के लिए 21 अप्रैल को पंचायत सचिव के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा. जिसके बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त को किया जाएगा.

इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. APPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 27 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच आवेदन किए जा सकते हैं. वहीं जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 250 रुपये होगी और SC, ST, BC, PH और एक्स- सर्विसमैन के लिए आवेदन फीस 80 रुपये होगी.

Related Articles

Back to top button