लखनऊस्पोर्ट्स

आरिफ और कंचन ने 10 किमी दौड़ में सबको पीछे छोड़ा

लखनऊ। आरिफ आलम खान और कंचन दत्त ने जिला अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ट्रैक की सबसे लम्बी दौड़ 10000 मीटर में सबको पछाड़ते हुए बालक व बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न इस चैंपियनशिप में बालिकाओं में कल्याणिका ने  बालिका 200 मीटर और 100 मी. बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर दोहरे खिताब के हकदार बने। वहीं बालिका 1500 मीटर दौड़ में लखनऊ हास्टल की शिखा गुप्त ने स्वर्ण पदक जीता।
जिला अंडर-20 एथलेटिक्स : कल्याणिका का गोल्डन डबल, 1500 मीटर दौड़ में लखनऊ हास्टल की शिखा गुप्ता अव्वल
समापन समारोह में खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार वर्मा ने पुुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेद्र कुमार यादव, परिवहन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, जीआईसी के पूर्व प्रधानाचार्य सुनील तिवारी, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण, हाकी खिलाड़ी पीएस भंडारी, हलीमुद्दीन, हरीश पाल, अक्षय कुमार, साई कोच कमल किशोर, सूरज श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे।
पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैंः-
बालक वर्गः 
त्रिकूदः-स्वर्णः ऋतिक , रजतः मुकुल पाण्डेय, कांस्यः अभिषेक पाण्डेय, 10 किमी.:-स्वर्णः आरिफ आलम, रजतः अजीत सिंह, कांस्यः सूर्य प्रताप, 200 मी.दौड़ः-स्वर्णः सबीर आलम, रजतः  अमन वर्मा, कांस्यः सचिन सिंह, लम्बी कूदः-स्वर्णः सूर्य प्रताप, रजतः ऋतिक, कांस्यः विवेक यादव, जैवलिन थ्रोः-स्वर्णः अपर्ण सिंह, रजतः ईशांक, कांस्यः सर्जन शुक्ला।
बालिका वर्गः 100 मी.दौड़ः-कल्याणिका, रजतः इकरा, कांस्यः वर्धा आलम, 200 मी.दौड़ः-स्वर्णः कल्याणिका, रजतः इकरा, कांस्यः प्रांजली शुक्ला, 1500 मी.दौड़ः-स्वर्णः शिखा गुप्ता, रजतः निधि सिंह, कांस्यः कंचन दत्त, डिस्कस थ्रोः-स्वर्णः हर्षिता, रजतः अंशिका, कांस्यः आशना, लम्बी कूदः-स्वर्णः काजल, रजतः इकरा, कांस्यः प्रांजली।

Related Articles

Back to top button