छुट्टियों पर अपने घर कुलगाम आया सेना का जवान लापता, कार में मिले खून के कतरे, सर्च ऑपरेशन शुरू
नई दिल्ली. कश्मीर (Kashmir) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कुलगाम (Kulgam) में आतंकियों ने एक सैनिक को अगवा कर लिया है। मिली खबर के अनुसार, 25 साल के इस जवान का नाम जावेद अहमद वनी है, जिसे आतंकियों ने शनिवार रात करीब 8 बजे उसकी गाड़ी से ही किडनैप कर लिया था।
फिलहाल अपह्रत जवान की पोस्टिंग लेह में है। जावेद के माता-पिता ने आतंकियों से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई है। फिलहाल सेना की एक टीम जावेद को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चला रही है।
मामले पर मिली जानकारी के अनुसार, जवान जावेद के कार में खून के धब्बे मिले हैं, जिसके आधार पर उसकी हत्या की आशंका भी अब जताई जा रही है। इस बीच, इस लापता सैनिक की रोती बिलखती मां ने अपने बेटे को रिहा करने के लिए आतंकियों से अपील करते हुए कहा है कि, “अगर उसने कोई गलती की है तो मैं माफी मांगती हूं। मेरे बेटे को रिहा कर दो। वह नौकरी भी छोड़ देगा, बस उसे माफ कर दो और घर भेज दो।” फिलहाल पुलिस ने सेना व CRPF के जवानों के साथ मिलकर उसके तलाश शुरू कर दी है।